रात में जरूर करना चाहिए ये 5 काम || Chanakya Niti || Chanakya Neeti Full in Hindi

Thanks! Share it with your friends!

You disliked this video. Thanks for the feedback!


Added by miamigo
170 Views
रात में जरूर करना चाहिए ये 5 काम || Chanakya Niti || Chanakya Neeti Full in Hindi - रात में जरूर करना चाहिए ये 5 काम || Chanakya Niti || Chanakya Neeti Full in Hindi


About Chankya:-
Chankya was an Indian teacher, philosopher, economist, jurist and royal advisor. He is traditionally identified as Kautilya or Vishnugupta,who authored the ancient Indian political treatise, the Arthashashtra.


#brijkanya #chanakyaniti #motivationalvideo


DISCLAIMER:-
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Thanks You So Much...????????????

रात में लड़कियों के लिए बालों को खुला रखना nakaratmak प्रभाव देने वाला होता है। इसलिए raat me सोने से पहले बालों को बांध लेना चाहिए। चौराहा यानी जिस jagha पर चारों ओर से सड़कें आकर मिलती हो उस jagha पर रात के समय नहीं जाना चाहिए। kyuki यहां नकारात्मक उर्जा ka प्रभाव बना रहता है, खासतौर पर रात में यह प्रभाव बढ़ जाता है। आपने देखा भी होगा कि कुछ लोग शाम में या रात में चौराहे पर आकर टोने-टोटके करते हैं। इसलिए यहां पर देर रात टहलना खतरनाक हो सकता है। रात के समय पुरुषों को किसी पराई स्त्री से और स्त्री को किसी पराए पुरुष के साथ अकेले नहीं मिलना चाहिए। इसके अलावा बुरी संगति में रहने वाले लोगों से भी संपर्क में नहीं रहना चाहिए। क्योंकि इन दोनों ही स्थितियों में आपकी बदनामी और आपको नुकसान पहुंच सकता है। विष्णु पुराण में बताया गया है कि रात के समय भूलकर भी श्मशान के आस-पास नहीं जाना चाहिए। इसका कारण यह है कि श्मशान के आस-पास नकारात्मक उर्जा सक्रिय रहती है। नकारात्मक उर्जा के प्रभाव से आप प्रभावित हो सकते हैं और आपको नुकसान भी हो सकता है। बहुत से लोग रात को सोने से पहले इत्र yaani perfume या डियो लगाते हैं। जबकि शास्त्रों के अनुसारा रात में इत्र लगाने से नकारात्मक शक्तियां आपकी ओर आकर्षित होती है। इसलिए कहा जाता है कि रात में हाथ पांव और चेहरा धोकर ईश्वर का ध्यान करते हुए सोना चाहिए। Dosto घर की स्त्री घर की लक्ष्मी होती है। लक्ष्मी अगर प्रसन्न है तो ईश्वर भी उस घर से प्रसन्न रहते हैं और pure परिवार apna आशीर्वाद banaye rakhte हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि अगर घर में कोई भी परेशानी है तो घर की स्त्री अगर उसके लिये उपाय करे तो वह jarur सफल होता है। इसलिये अगर आपको भी परेशानियों ने जकड़ लिया है तो घर की लक्ष्मी यानी घर की महिला से आप कुछ उपाय करवा कर इनसे जल्द छुटकारा पा सकते हैं।
घर के मंदिर या पूजा स्थल पर रात में दिया जलाने पर घऱ में लक्ष्मी का वास होता है। मां लक्ष्मी का कृपा सदैव बनी रहती है औऱ पैसों की कमी नहीं रहती है। घऱ के बेडरूम में कपूर जलाने से तनाव और लड़ाई झगड़े दूर होते हैं। अगर पति पत्नी के संबंध अच्छे नहीं हैं तो कूपीर जलाने से नाकारात्मकता दूर होती है और संबंध मधुर होते हैं। सोने से पहले देख लें कि, घर के बड़े-बुजुर्ग जैसे माता-पिता सो चुके हैं, ऐसा करने से इससे घर का वातावरण अच्‍छा बना रहता है। सोन से पहले रात के समय घर के दक्षिण और पश्चिम के कोने में दीपक या फिर बल्‍ब जलाएं। जिससे पितरों का मार्ग प्रशस्‍त हो और घर में संपन्‍नता का वास हो। ऐसा करने से घऱ में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है। अगर आप एक शादी शुदा महिला हैं और आपके पति के जीवन में कोई समस्या है तो इससे घबराएं नहीं बल्कि उसका सामना करें और इस उपाय को जरूर अपनाएं. सुबह सवेरे उठकर नहा धोकर एक लोटा जल भर लें और उसे लक्ष्मी माता के तस्वीर के pass रख दें इसके बाद उस जल में थोड़ी सी हल्दी मिला दें और लक्ष्मी माता के तस्वीर के सामने बैठकर “ॐ महालक्ष्म्यै नमः” मन्त्र का जाप करें. ऐसा करने से आपके पति के जीवन में आने वाले सभी musibate खत्म hoti है और धन सम्पति के जुड़ी समस्याएं भी यूँ छूमंतर हो जाती है. माता लक्ष्मी की पूजा करने के बाद हल्दी वाले जल को घर के मुख्य द्वार पर थोडा थोडा करके छिड़क दें. ऐसा माना जाता है की ऐसा करने से घर में आने वाली सभी नेगटिव एनर्जी दूर जाती हैं और घर में सिर्फ पोसिटिव एनर्जी का वास होता है. इतना ही नहीं बल्कि इस जल को मुख्य द्वार पर छिडकने से आपके पति के जीवन में चल रही सभी तरह की दिक्कतों का भी अंत होता है और आप दोनों के जीवन में खुशियों का प्रवेश होता है. शादी शुदा महिलाएं अपने घर परिवार में शुख शांति और समृद्धि लाने के लिए अपने नाहने के पानी में रोज एक चुटकी हल्दी डालकर नहाएं. ऐसा करने से निश्चित रूप से धन धन्य से जुडी समस्याएं घर में नहीं होती है और जीवन सुखमय बीतता है.
Commenting disabled.